प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना की वैक्सीन लगवाई है. जैसे ही जनता की बारी आई, प्रधानमंत्री ने आगे आकर सबसे पहले वैक्सीन लगवाई. आज सुबह-सुबह प्रधानमंत्री एम्स पहुंचे. न कोई ट्रैफिक डायवर्ट किया गया ना किसी को रोका गया. सुबह की खाली सड़कों पर पीएम की गाड़ी दौड़ी. बगल में ऑटो चल रहा. कोई सोच नहीं सकता था कि पीएम इस तरह से एम्स पहुंचेंगे. ऑपरेशन के लिए पहुंचे पीएम का स्वागत एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने किया फिर वो सीधे उस कक्ष में पहुंचे. जहां उन्हें वैक्सीन दिया जाना था. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.