scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi से मुलाकात में Chhavi Aggarwal ने सुनाया कौन-सा गाना? जान‍िए पूरा वाकया

PM Modi से मुलाकात में Chhavi Aggarwal ने सुनाया कौन-सा गाना? जान‍िए पूरा वाकया

देश में 100 करोड़ वैक्सीन का खुराक लोगों को लग चुका है. इस ऐतिहासिक लम्हे के मौके पर देश की 100 हैरिटेज इमारतों पर तिरंगा लाइटिंग लगाई गई. दिल्ली में हिमायुं मकबरा, कुतुबमिनार, लाल किला जैसी इराते रौशनी से गुलजार दिखीं. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लेने वालों से मुलाकात की. पीएम ने छव‍ि अग्रवाल, जिसने वैक्सीन की पहली खुराक ली. पीएम ने इस दौरान छव‍ि अग्रवाल और उनके मां से बातचीत. आज तक संवाददाता छवि अग्रवाल से बातचीत की और जाना कि पीएम ने उनसे क्या बात की. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement