scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers अड़े, बातचीत पर क्या बोले Agriculture Minister Narendra Tomar

Farmers अड़े, बातचीत पर क्या बोले Agriculture Minister Narendra Tomar

सिंघु बॉर्डर पर चौथे दिन भी किसान जमे हैं. टिकरी बॉर्डर पर भी किसान जस के तस बने हुए हैं. आज गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने जोरदार हंगामा काटा है. चार दिनों से किसानों का कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मामले पर कहा- किसानों से तीन दौर की वार्ता हो चुकी है. चौथी बार तीन दिसंबर को मिलेंगे. सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है. किसान बातचीत का माहौल बनाए. आंदोलन खत्म कर बातचीत करें किसान. देखें वीडियो.

Farmers are still on the warpath as they continue their protests over recently passed three farm laws. Agriculture Minister Narendra Singh Tomar said the government is ready to talk with farmers. They need to create an atmosphere of dialogue, end the agitation. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement