scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों से बातचीत, शाह से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री तोमर और पीयूष गोयल

किसानों से बातचीत, शाह से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री तोमर और पीयूष गोयल

बुधवार दोपहर करीब 2 बजे किसान संगठन और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि फिर बातचीत की टेबल पर होंगे. अबतक की नौ दौर की चर्चाओं में कई मुद्दों पर सहमति जरूर बनी है, लेकिन किसानों की सबसे बड़ी मांग तीनों कानून को वापस लेने की है. किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच दसवें दौर की वार्ता शुरू होने से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर-पीयूष गोयल अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. सूत्रों की मानें तो आज सरकार के साथ होने वाली बातचीत में किसान अपने फोन लेकर नहीं जाएंगे. किसानों की लगातार मांग है कि सरकार तुरंत तीनों कानून वापस ले.

Union ministers Narendra Singh Tomar and Piyush Goyal met home minister Amit Shah in the national capital ahead of the 10th round of talks with farmers agitating over the three farm laws. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement