मध्य प्रदेश उपचुनाव में सबसे ज्यादा लोगों की नजरें ग्वालियर चंबल संभार पर टिकी हुई हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज तक के साथ उपचुनावों पर बातचीत की. इस इलाके में नरोत्तम मिश्रा की मजबूत पकड़ मानी जाती है. नरोत्तम मिश्रा से जब ये सवाल किया गया कि इस क्षेत्र के चुनाव का भार क्या आपके कंधों पर है तो उन्होंने कहा कि मेरे कंधे पर नहीं, बल्कि मैं पार्टी का एक साधारण सा कार्यकर्ता हूं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ज्यादा भूमिका ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह चौहान की है. उन्होंने और क्या कहा, देखिए रवीश पाल के साथ खास इंटरव्यू में.