scorecardresearch
 
Advertisement

NASSCOM समिट में Narendra Modi का संबोधन, देखें क्या बोले PM

NASSCOM समिट में Narendra Modi का संबोधन, देखें क्या बोले PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को संबोधित किया. एनटीएलएफ (NTLF) के इस 29वें सम्‍मेलन का आयोजन 17 से 19 फरवरी तक होना है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, इस बार ये फोरम काफी विशेष है, क्योंकि ये ऐसा समय है जब दुनिया भारत के प्रति ज्यादा देख रही है. कोरोना के दौरान भारत के ज्ञान विज्ञान और टेक्नॉलोजी ने न खुद को साबित किया है, बल्कि इवॉल्व भी किया है. एक समय था जब हम स्मालपॉक्स के टीके के लिए भी दूसरों पर निर्भर थे और एक समये ये है कि जब हम दुनिया को कोराना की वैक्सीन दे रहे हैं. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi on Wednesday addressed the National Association of Software and Service Companies (NASSCOM)'s Technology and Leadership Forum (NTLF), via video conferencing. The 29th edition of NTLF is being organised from February 17-19. It is the flagship event of the National Association of Software and Service Companies (NASSCOM). In this video, watch PM Modi's full address.

Advertisement
Advertisement