आज नेशनल डॉक्टर्स डे है. हर साल एक जुलाई को देशभर में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल डॉक्टर्स डे पर चिकित्सा जगत को संबोधित करेंगे. कोरोना के इस काल में डॉक्टरों की बदौलत ही हम सभी सही सलामत हैं. पीएम हमेशा डॉक्टर्स और अग्रिम मोर्चे पर खड़े रहने वालों की सरहाना करते आए हैं. देखें वीडियो.
Doctors Day is observed every year in honour of noted doctor Bidhan Chandra Roy. Prime Minister Narendra Modi to address medical fraternity at a programme organized by IMA today at 3 PM. Watch the video to know more.