राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी की तरफ से मिले नोटिस के विरोध में आज प्रदर्शन कर रही है, जिसे 'सत्याग्रह' का नाम दिया है. कांग्रेस के इस प्रदरेशन पर दिनभर से बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस के द्वारा किए प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आजतक से खास बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार से गहरा नाता है. भ्रष्टाचार के पक्ष में प्रदर्शन करके कांग्रेस अपनी महानता दिखाना चाहती है. वहीं कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ये बदले की कार्रवाई है. देखें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का ये बयान.
ED had summoned Rahul and Sonia Gandhi for a hearing of the Nation Heral Case. To which Congress is Protesting. In protest of Congress, Central Minister Mukhtar Abbas had a special talk with Aajtak. Where he said that Congress has an old relation with Corruption. Watch his statement.