scorecardresearch
 
Advertisement

आज ED के सामने पेश होंगी सोनिया गांधी, संसद से सड़क तक सत्याग्रह करेगी कांग्रेस

आज ED के सामने पेश होंगी सोनिया गांधी, संसद से सड़क तक सत्याग्रह करेगी कांग्रेस

नेशनल हेरल्ड केस में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी है. सोनिया गांधी सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर के लिुए रवाना होंगी. पेशी के खिलाफ कांग्रेस संसद से सड़क तक प्रदर्शन का ऐलान किया है. कांग्रेस ने सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है. कल देर रात कांग्रेस की बैठक में पेशी के मामले को संसद में उठाने पर सहमति बनी. कांग्रेस के प्लान को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी अलर्ट है. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बैरिकेंडिग की है. ट्रैफिक को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. देखें पूरी खबर.

Congress President Sonia Gandhi will appear before ED today in the National Herald case. In protest of this, Congress has announced a protest and named it Satyagrah. Congress has accused the central government of working to get revenge. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement