नेशनल हेराल्ड केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज शाम यंग इंडिया का दफ्तर सील कर दिया. यह दफ्तर हेराल्ड हाउस के परिसर में ही मौजूद है. ईडी के इस एक्शन के बाद कांग्रेस मुख्यालय के पास भी हलचल बढ़ गई है. कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस ने उनके हेडक्वार्टर, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर की घेराबंदी कर ली थी. कांग्रेस का कहना है कि ये घेराबंदी इसलिए हुई है ताकि कांग्रेस महंगाई आदि मुद्दों पर 5 अगस्त को प्रदर्शन ना कर पाए. कांग्रेस के सभी बड़े नेता एक-एक करके कांग्रेस मुख्यालय पहुंच रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने बैरिकेड्स हटा भी लिए हैं. देखें ये रिपोर्ट.