scorecardresearch
 
Advertisement

'चुनौतियों से सामना करने के लिए है ये स्कीम', NSA अजित डोभाल से समझिये Agnipath Scheme

'चुनौतियों से सामना करने के लिए है ये स्कीम', NSA अजित डोभाल से समझिये Agnipath Scheme

अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे देशव्यापी विरोध के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने आजतक से बात की और इस योजना के बारे में समझाया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा काफी संवेदनशील मुद्दा है. पूरी दुनिया बदल रही है. हमें भी बदलने की जरूरत है. हमें कल की तैयारी करनी है तो हमें बदलना होगा. उन्होंने कहा कि भारत के चारों ओर पड़ोस में माहौल बदल रहा है. डोवाल ने बताया कि पीएम मोदी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है भारत को सुरक्षित और मजबूत किया जाए. इसलिए अग्निपथ योजना देश के लिए बहुत जरूरी है. देखें और क्या बोले एनएसए अजित डोभाल.

Amidst the ongoing nationwide protests against the Agneepath scheme, National Security Advisor (NSA) Ajit Doval spoke to Aaj Tak and explained the scheme. He said that security is a very sensitive issue and the Agneepath scheme is very important for the country. Watch what NSA Ajit Doval said.

Advertisement
Advertisement