scorecardresearch
 
Advertisement

July 19 Special Day, Banks Nationalization: आज ही के द‍िन हुआ था देश में बैंकों का राष्ट्रीयकरण, देखें आज का इत‍िहास

July 19 Special Day, Banks Nationalization: आज ही के द‍िन हुआ था देश में बैंकों का राष्ट्रीयकरण, देखें आज का इत‍िहास

Banks' Nationalization Day: इतिहास से वर्तमान और भविष्य के सूत्र निकाले जा सकते हैं, इसके लिए कीमती सबक लिए जा सकते हैं. इतिहास हमेशा एक कसौटी की तरह एक शिक्षक की तरह हमारे सामने रहता है और हम ज्ञान के खज़ाने से कुछ भी निकाल सकते हैं. 1969 में आज भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने एक अध्यादेश जारी करके बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था. इससे पहले सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ही राष्ट्रीयकरण हुआ था और भारत में 85 फीसदी bank deposits पर Commercial banks का नियंत्रण था, लेकिन इस फैसले से भारत के 14 बड़े commercial banks को nationalise कर दिया गया था. जानें 19 जुलाई का इतिहास.

July 19 is the historic day when the nationalization of banks was taken place. In 1969, India's former PM Indira Gandhi had nationalized banks by issuing an ordinance. Earlier, only State Bank of India was nationalized and commercial banks controlled 85 percent of bank deposits in India, but due to this decision, 14 big commercial banks of India were nationalized. Know the history of July 19.

Advertisement
Advertisement