scorecardresearch
 
Advertisement

Navjot Singh Sidhu Jail: सिद्धू ने सरेंडर के लिए कोर्ट से मांगा समय, खराब सेहत का दिया हवाला!

Navjot Singh Sidhu Jail: सिद्धू ने सरेंडर के लिए कोर्ट से मांगा समय, खराब सेहत का दिया हवाला!

34 साल पहले दर्ज हुए केस में गुरुवार को रोडरेज केस में सिद्धू को सजा सुनाई गई जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को पटियाला कोर्ट में सरेंडर करना था. लेकिन अब उन्होंने हेल्थ प्रॉब्लम का हवाला देते हुए इसके लिए समय मांगा है. बेंच की तरफ से कहा गया है कि इसको चीफ जस्टिस की बेंच के सामने रखा जाए. सुप्रीम कोर्ट में यह केस पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले खुला था. पीड़ितों ने मई 2018 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की थी, जिसे अदालत ने मान लिया था. इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया. देखें वीडियो.

Congress leader Navjot Singh Sidhu seeks more time to surrender in road rage case, court says tell CJI. He was granted a one-year jail term by the Supreme Court in the 1988 road rage case. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement