scorecardresearch
 
Advertisement

Navjot Singh Sidhu का शक्ति प्रदर्शन, 77 में से 62 विधायकों के साथ होने का किया दावा

Navjot Singh Sidhu का शक्ति प्रदर्शन, 77 में से 62 विधायकों के साथ होने का किया दावा

पंजाब की सियासत में आज का दिन सिद्धू के नाम रहा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू कल अमृतसर पहुंचे और आज स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने ऐसा शक्तिप्रदर्शन किया जो कैप्टन अमरिंदर के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. सिद्धू ने दावा किया कि कांग्रेस के 62 विधायक उनके साथ थे जिनमें 3 मंत्री भी थे.अगर 77 विधायकों में से सिद्धू 62 विधायकों के साथ होने का दावा कर रहे हैं तो ये कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. सिद्धू ने इस कदम से पार्टी के अंदर अपने विरोधियों को अपनी ताकत का अंदाजा करा दिया है. देखें वीडियो.

After becoming the state Congress president, Navjot Singh Sidhu reached Amritsar and pay obeisance to the Golden Temple. Sidhu claimed of having 62 Congress MLAs with him. By this move, Sidhu tried to sent messages to his opponents inside the party about his strength. Watch video.

Advertisement
Advertisement