scorecardresearch
 
Advertisement

126 दिन बाद मिले Sidhu और CM Amarinder, क्या घट गयीं हैं दिल की दूरियां?

126 दिन बाद मिले Sidhu और CM Amarinder, क्या घट गयीं हैं दिल की दूरियां?

नवजोत सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस की कमान संभाली तो अमरिंदर सिंह भी मंच पर आ गए. उन्होंने सिद्धू को बधाई दी, पुराने रिश्ते की याद दिलाई, पिता से दोस्ती की बात की और खुद को पिता तुल्य बताया. पंजाब कांग्रेस का कमान संभालते ही सिद्धू फॉर्म में आ गए. माइक थामा तो सिद्धू ने किसान से लेकर जनता से जुड़े तमाम मुद्दों पर हुंकार भरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट है, मेरा कोई ईगो नहीं है, विपक्ष कहीं भी नहीं टिकेगा, विरोधियों को बिस्तर गोल कर दूंगा. आज 126 दिन बाद सिद्धू और अमरिंदर का आमना-सामना हुआ. देखें ये रिपोर्ट.

Navjot Singh Sidhu took over the command of the Punjab Congress. CM Captain Amarinder Singh also came on stage, congratulated Sidhu, reminded him of their old relationship, talked about friendship with his father, and described himself as his father figure. Today, Sidhu and Amarinder met each other after 126 days. Watch this report.

Advertisement
Advertisement