जंतर मंतर पर रेसलर्स के धरने का आज 9वां दिन है. कुछ देर पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी जंतर-मंतर पहुंचे और समर्थन दिया. पहलवानों के मंच पर कल से विपक्षी नेताओं का जमावड़ा है. बृजभूषण की गिरफ्तारी पर खिलाड़ी अड़े हैं. उधर, कुश्ती संघ के चीफ का बयान है कि रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है, जांच में सच सामने आ जाएगा.
It is the 9th day of the wrestlers' protest at Jantar Mantar. Congress leader Navjot Singh Sidhu also reached Jantar Mantar and extended his support. There is a gathering of opposition leaders at Jantar Mantar coming in support of wrestlers since yesterday. The players are adamant on Brijbhushan's arrest.