scorecardresearch
 
Advertisement

Navjot Singh Sidhu ने दिया था ऐसा भाषण, खिलखिलाकर हंस पड़ी थीं सोनिया गांधी, देखें VIDEO

Navjot Singh Sidhu ने दिया था ऐसा भाषण, खिलखिलाकर हंस पड़ी थीं सोनिया गांधी, देखें VIDEO

कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में भाषण तो कई नेताओं ने दिए लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा नवजोत सिंह सिद्धू के नाम रही. सिद्धू ने अपने लच्छेदार भाषण से ऐसा जलवा बिखेरा कि सोनिया गांधी भी खिलखिलाकर हंस पड़ीं. लेकिन जिस चेहरे ने कांग्रेस नेताओं को अपनी बातों से गुदगुदाया, उसी चेहरे ने पंजाब में कांग्रेस की हवाइयां उड़ा दी हैं. सामने चुनाव है और सिद्धू हैं कि अपने ही कैप्टन के पीछे पड़ गए हैं. जो सिद्धू 2 साल पहले पार्टी के लिए निजी हित ताक पर रखने की ज्ञान देते घूम रहे थे. उनकी वजह से पंजाब कांग्रेस में झगड़ा इतना बढ़ा कि कांग्रेस आलाकमान को एक कमेटी का गठन करना पड़ा. देखें ये रिपोर्ट.

Many leaders gave speeches at the 84th Congress session, but the most discussed was of Navjot Singh Sidhu. Sidhu made such a speech that even Sonia Gandhi burst out laughter. The same Sidhu has brought created problems for Punjab Congress. Sidhu used to say that personal interests should be kept aside for the party two years ago. Watch this report.

Advertisement
Advertisement