थोड़ी देर में नवजोत सिद्धू सरेंडर करने अपने घर से निकलेंगे. 34 साल पुराने रोडरेज केस में सिद्धू को एक साल की सजा मिली है. कल ही सुप्रीम कोर्ट ने रिव्यू पीटिशन पर एक साल की जेल की सजा सुनाई. सिद्धू फैसले को लेकर क्यूरेटिव पीटिशन दाखिल करेंगे लेकिन उन्हें आज जेल जाना होगा. सिद्धू पटियाला के उसी जेल में जाएंगे. जहां उनके विरोधी विक्रमजीत सिंह मजीठिया बंद हैं. जिस दिन सिद्धू की लड़ाई हई. उस वक्त उनके साथ उनका दोस्त रूपिंदर सिंह संधू भी थे. उन्हें सह-आरोपी बनाया गया था. देखें वीडियो.
SC awarded Navjot SIngh SIdhu 1 year jail in a Road rage Case. Sidhu will be taken into custody by Punjab police as per the order. Sidhu was earlier let off with a fine of Rs 1,000. Watch this video to know more.