हैदराबाद में प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा के विवादित बयान पर पलटवार किया. ओवैसी ने धमकी देते हुए कहा- मैंने छोटे को बहुत समझाकर रखा है, मेरे सिवा वो किसी के बाप की भी नहीं सुनता. अभी 2 दिन बचे हैं कहो तो छोटे को छोड़ दूं? यही नहीं असदुद्दीन ने नवनीत राणा को चुनौती भी दी.