scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना काल में नवरात्र का त्योहार, देखें कैसा है माता के दरबार में नजारा

कोरोना काल में नवरात्र का त्योहार, देखें कैसा है माता के दरबार में नजारा

शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्र आज से शुरू हो गया है. आज पहली पूजा है, कोरोना काल में नवरात्र का त्योहार आया है इसलिए काफी कुछ बदला बदला हुआ है. मां दुर्गा के मंदिरों में पहले की तरह श्रद्धालुओं का सैलाब नजर नहीं आ रहा. नवरात्र के पहले दिन मां शैल पुत्री की पूजा होती है. दो गज की दूरी और मास्क के एहतियात के साथ मां दुर्गा की उपासना के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

The festival of worship of Goddess, Navratri has started from today. Today is the first day of Navratri. This mega festival has come in Corona times, hence the way of worshipping in temples has been completely changed. In the temples of Maa Durga, the crowd of devotees is not seen as before. Goddess Shail Putri is worshipped on the first day of Navratri. Watch this report.

Advertisement
Advertisement