scorecardresearch
 
Advertisement

Navratri 2021: PM Modi ने ट्वीट कर दी देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं

Navratri 2021: PM Modi ने ट्वीट कर दी देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं

आज से नवरात्र शुरू हो गया है. आज से पूरे नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूप की पूजा होगी. आज मां शैलपुत्री की पूजा हो रही है. सुबह से देशभर के तमाम मंदिरों में रौनक है. कोरोना का खौफ खत्म होने के बाद मंदिरों में बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़े. पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए मां दुर्गा की पूजा करते हुए तस्वीर ट्वीट किया है. इस अवसर पर महालया अमावस्याल की शाम कटरा में भव्य नजारा देखने को मिला, मां वैष्णोदेवी का दरबार रौशनी से जगमगा उठा. कई और नेताओं और मंत्रियों ने देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं. देखें ये वीडियो.

Navratri has started from today. From today onwards, different forms of Maa Durga will be worshiped for nine days. Today Maa Shailputri is being worshipped. After the fear of Corona is over, a large number of devotees gathered in the temples. Wishing the people a Happy Navratri, PM Modi tweeted a picture of himself worshiping Maa Durga. Watch this video.

Advertisement
Advertisement