scorecardresearch
 
Advertisement

नौसेना को मिला INS विशाखापट्टनम, रक्षा मंत्री बोले- 'देश सुरक्षा में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर'

नौसेना को मिला INS विशाखापट्टनम, रक्षा मंत्री बोले- 'देश सुरक्षा में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर'

देश की नौसेना के लिए आज बेहद गौरवशाली दिन है. आज मुंबई में आत्मनिर्भर अभियान के तहत बने आईएनएस विशाखापट्टनम को कमीशन किया गया. इस मौके पर नौसेना के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश सुरक्षा मामलों में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर खुशी हो रही है. इससे हमारी समुद्री क्षमता बढ़ेगी. हम अपनी रक्षा प्रणाली में आगे बढ़ रहे हैं और आत्मानिर्भर भी बन रहे हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि बधाई दी और कहा कि ये जहाज दुनिया की सबसे उन्नत तकनीक से लैस है. उन्होंने कहा कि जहाज निर्माण में ये आत्मानिर्भरता अतीत में हमारी पहचान थी. भविष्य में हम न केवल अपनी मांगों को पूरा करेंगे बल्कि दुनिया की भी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे. न केवल मेक इन इंडिया बल्कि मेक फॉर द वर्ल्ड का सपना भी भविष्य में साकार होगा. देखिए ये वीडियो.

Defence Minister Rajnath Singh on Sunday commissioned the first stealth-guided missile destroyer ship of Project 15B, INS Visakhapatnam into the Indian Navy at the Naval Dockyard in Mumbai. In his oration, Defence Minister stated that today, as INS Visakhapatnam manufactured by MDSL is successfully commissioned, there is no doubt that in the coming times, we will be shipbuilding not only for our own needs but also for the needs of the entire world. I'm confident that INS Visakhapatnam will live up to her name and strengthen our maritime security.

Advertisement
Advertisement