scorecardresearch
 
Advertisement

'Sameer Wankhede ने मांगी मेरी बेटी की कॉल डिटेल', Nawab Malik ने लगाई आरोपों की झड़ी

'Sameer Wankhede ने मांगी मेरी बेटी की कॉल डिटेल', Nawab Malik ने लगाई आरोपों की झड़ी

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर गैरकानूनी तरीके फोन टैप करने का आरोप लगाया है. नवाब मलिक ने दावा किया है कि समीर वानखेड़े ने उनकी बेटी नीलोफर की कॉल डिटेल भी मांगी थी, लेकिन मुंबई पुलिस ने इसे देने से मना कर दिया था. नवाब मलिक ने दावा करते हुए कहा कि वानखेड़े मुंबई और ठाणे में दो लोगों के जरिए कुछ लोगों का फोन टैप कर रहे हैं. जुलाई में एनसीबी ने नवाब मलिक के दामाद को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था. उसके बाद से समीर वानखेड़े निशाने पर हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Nawab Malik on Tuesday accused NCB official Sameer Wankhede of illegal phone tapping and announced that he will hand over a letter on the official’s misdeeds’ to the agency head. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement