महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद पर संकट मंडराने लगा है. नवाब मलिक के दामाद समीर खान की बेल रद्द कराने के लिए एनसीबी कोर्ट का रास्ता पकड़ चुकी है. समीर खान ड्रग्स में बेल पर है और आज सुबह ही नवाब मलिक आरोप लगा चुके हैं कि उनके दामाद को फंसाया गया है. नवाब मलिक लगातार आर्यन मामले में भी दस्तावेजों के जरिए एनसीबी और बीजेपी को घेर रहे हैं. नवाब मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उन्हें राजनीतिक तौर पर निशाना बनाया जा रहा है. मेरे दामाद को लंबे वक्त तक जेल में रहना पड़ा - मलिक ने कहा. इससे पहले भी नवाब मलिक आर्यन खान के बचाव में आकर एनसीबी और बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं. देखें वीडियो.
Maharashtra minister Nawab Malik's son-in-law is in a problem. NCB has appealed in the court to cancel Nawab Malik's son-in-law Sameer Khan's bail. Nawab Malik said in a press conference that he is being targeted politically. He said that his son-in-law had to stay in jail for a long time and was implicated in a false case. Watch the video.