scorecardresearch
 
Advertisement

'हम नहीं मानते Anil Deshmukh ने कोई गलत काम किया', गृहमंत्री के इस्तीफे पर बोले Nawab Malik

'हम नहीं मानते Anil Deshmukh ने कोई गलत काम किया', गृहमंत्री के इस्तीफे पर बोले Nawab Malik

परमबीर सिंह की चिट्ठी में महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए गंभीर आरोपों के मामले में हाई कोर्ट ने आज सुबह ही सीबीआई जांच के आदेश दे दिए. आदेश आने के 3 घंटे के अंदर ही देशमुख ने नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस बारे में एनसीपी नेता नवाब मालिक ने साफ कहा है कि देशमुख पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं और गृहमंत्री ने कोई गलत काम नहीं किया.

In the Param Bir Singh letter case, High Court has ordered a CBI inquiry. Singh made serious allegations against Anil Deshmukh in his letter. Now Deshmukh has resigned from his post. In this regard, NCP leader Nawab Malik has clearly said that all the allegations against Deshmukh are baseless.

Advertisement
Advertisement