scorecardresearch
 
Advertisement

Rhea Chakraborty की कोर्ट में पेशी, NCB ने मांगी 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Rhea Chakraborty की कोर्ट में पेशी, NCB ने मांगी 14 दिन की न्यायिक हिरासत

रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है. रिया चक्रवर्ती की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी चल रही है. उनके वकील सतीश मानशिंदे कोर्ट के सामने अपील करेंगे कि रिया चक्रवर्ती को बेल दी जाए. रिया चक्रवर्ती का सीधे तौर पर ड्रग कंज्यूम करने का कोई सबूत नहीं मिला है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, वे सुशांत के लिए और उनके अंडर में काम करते थे. इन्हीं आधारों पर रिया चक्रवर्ती के जमानत की मांग की गई है. साथ ही NCB ने रिया के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की है. देखें

Rhea Chakraborty is being produced before the court via a video conferencing. The NCB has sought a 14-day judicial custody for Rhea Chakraborty. NCB deputy DG, MA Jain had earlier said that they will seek judicial custody for the actress but will oppose her bail. Earlier today, Rhea was arrested by the NCB under sections 8 (c), 20 (b), 27 (a), 28 and 29 of the NDPS Act. After this, she was taken to Sion Hospital for a procedural medical examination.

Advertisement
Advertisement