scorecardresearch
 
Advertisement

कितना भी बड़ा हो, बख्शा नहीं जायेगा - Mumbai Cruise Case पर बोले NCB चीफ

कितना भी बड़ा हो, बख्शा नहीं जायेगा - Mumbai Cruise Case पर बोले NCB चीफ

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी चीफ एस एन प्रधान का बड़ा बयान सामने आया है. प्रधान ने कहा कि चाहे कोई कितना भी बड़ा हो, कितने भी पैसे वाला हो, उसे बख्शा नहीं जायेगा. इस केस में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 2 अक्टूबर यानि शनिवार दोपहर मुंबई पोर्ट से एक क्रूज शिप अरब सागर की ओर बढ़ा. जहाज में सवार कुछ लोग नशीले धुएं में गोते लगाने के लिए बेकरार थे. खुफिया तरीके से मौजूद एनसीबी अफसरों ने रईसजादों के अरमानों पर पानी फेर दिया. बॉलीवुड के बड़े स्टार का बेटा, राजनीतिक परिवार के लोग, दिल्ली से आई कारोबारी की बेटी, कुछ बड़े अफसरों के परिवार के सदस्य इस जहाज से पकड़े गए हैं.

NCB Chief SN Pradhan has spoken about the Mumbai cruise drugs case. Pradhan said that no matter how big a person is, no matter how much money he has, he will not be spared. So far 8 people have been arrested in this case. On 2 October NCB raided a cruise ship that moved towards the Arabian Sea from Mumbai Port. Several high-profile people have been arrested from the cruise.

Advertisement
Advertisement