scorecardresearch
 
Advertisement

NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने Caste के सवाल पर अनुसूचित जाति आयोग से की शिकायत

NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने Caste के सवाल पर अनुसूचित जाति आयोग से की शिकायत

NCB अधिकारी समीर वानखेड़े की शिकायत पर अनुसूचित जाति आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, डीजीपी और पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजा है और उन्हें सात दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है. दरअसल समीर वानखेड़े ने जाति के सवाल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया और इसे लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद आयोग की ओर से महाराष्ट्र के अधिकारियों को नोटिस भेजा गया. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को आरोपों को समीर वानखेड़े ने पूरी तरह से झूठ करार दिया है. नवाब मलिक ने वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि उन्होंने क्रूज पार्टी के आयोजक काशिफ खान को इसलिए नहीं गिरफ्तार किया क्योंकि वो उनका दोस्त था. देखें देश भर से बड़ी खबरें.

On the complaint of Sameer Wankhede, the Scheduled Castes Commission has sent notices to the Chief Secretary, DGP, and Police Commissioner of Maharashtra and asked them to submit the report within seven days. Wankhede alleged harassment on the question of caste. Nawab Malik had accused Wankhede of not arresting Kashif Khan because he was his friend. Watch top news.

Advertisement
Advertisement