ड्रग्स कनेक्शन में बॉलीवुड पर शिकंजा कसता जा रहा है. अब बॉलीवुड की ड्रग्स लीला में दीपिका पादुकोण घिर गईं. नारकोटिक्स ब्यूरो को ड्रग्स चैट में दीपिका का नाम मिला. दीपिका सुशांत के बिजनेस मैनेजर के जया साहा की मैनेजर से ड्रग्स की मांग कर रही थीं. दीपिका ही नहीं सुशांत के साथ फिल्म छिछोरे में काम करने वाली श्रद्धा कपूर भी ड्रग्स चैट में फंस गई. जया साहा से चैंटिंग में श्रद्धा सीबीडी ऑयल मांग रही थीं. इससे पहले पावना डैम के बोटमैन ने बताया था कि सुशांत की ड्रग्स वाली पार्टी में श्रद्धा भी आती थी. देखिए खास कार्यक्रम, अंजना ओम कश्पप के साथ.