scorecardresearch
 
Advertisement

ना सीएम, ना गृहमंत्री, परमबीर के ही आदेश पर हुई थी वाजे की वापसी- शरद पवार

ना सीएम, ना गृहमंत्री, परमबीर के ही आदेश पर हुई थी वाजे की वापसी- शरद पवार

महाराष्ट्र की सियासी हलचल के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अनिल देशमुख के बारे में आने वाले एक-दो दिन में फैसला लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख पर अंतिम निर्णय सीएम उद्धव ठाकरे ही करेंगे. शरद पवार ने यह भी कहा कि एपीआई सचिन वाजे की बहाली न महाराष्ट्र के गृह मंत्री के कहने पर हुई, न ही मुख्यमंत्री के आदेश पर. परमबीर सिंह के आदेश पर ही सचिन वाजे की वापसी हुई थी. देखें वीडियो.

Former Maharashtra Police chief Param Bir Singh on Saturday accused Anil Deshmukh of demanding Rs 100 crore from the Mumbai Police to extort from the local restaurants and pubs every month. After this letter bomb by Param Bir, NCP supremo Sharad Pawar said on Sunday that Sachin Vaze was re-appointed by Parambir himself. Watch the video to know what Sharad Pawar said.

Advertisement
Advertisement