scorecardresearch
 
Advertisement

'BJP नेताओं और समीर वानखेड़े की म‍िलीभगत, चला रहे वसूली गैंग', बोले NCP प्रवक्ता

'BJP नेताओं और समीर वानखेड़े की म‍िलीभगत, चला रहे वसूली गैंग', बोले NCP प्रवक्ता

मुंबई ड्रग्स केस की जांच कर रहे जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े खुद जांच के घेरे में आ चुके हैं. वानखेड़े पर लगे गंभीर आरोपों की वजह से एनसीबी के अधिकारी पर शिंकजा कस रहा है. समीर पर आतंरिक जांच चल रही है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े पर आरोप लगाया कि वो मुस्लिम हैं और उन्होंने अपने बर्थ सर्टिफिकेट में धांधली की, खुद को पिछड़ा वर्ग का साबित करके नौकरी प्राप्त की. मलिक लगातार वानखेड़े पर हमले कर रहे हैं. महाराष्ट्र के मंत्री ने वानखेड़े का निकाहनामा तक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. NCP प्रवक्ता ने कहा कि ये सब BJP नेताओं और समीर वानखेड़े की म‍िलीभगत है, सैम मिलकर वसूली गैंग चला रहे हैं. देखें वीडियो.

Zonal director Sameer Wankhede, who is investigating the Mumbai drugs case, has come under the scanner himself. Internal investigation on Sameer is going on. Maharashtra minister Nawab Malik accused Wankhede of being a Muslim and rigged his birth certificate. NCP spokesperson said that BJP leaders and Sameer Wankhede are running the extortion gang together. Watch the video.

Advertisement
Advertisement