scorecardresearch
 
Advertisement

हैदाराबाद में टी राजा सिंह के खिलाफ बवाल, उपद्रव‍ियों पर पुल‍िस का कड़ा एक्शन

हैदाराबाद में टी राजा सिंह के खिलाफ बवाल, उपद्रव‍ियों पर पुल‍िस का कड़ा एक्शन

Protest at Shalibanda against T Raja Singh: हैदाराबाद में विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ लगातार बवाल चल रहा है. बीते बुधवार और गुरुवार दरम‍ियानीर रात भी जमकर हिंसा हुई है. पुलिस को वहां लाठीचार्ज करना पड़ा. कई प्रदर्शनकारी हिरासत में भी लिए गए. एक बार फिर 'सर तन से जुदा' के नारे लगे हैं. कल बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी प्रदर्शन में दिखे. बच्चों को प्रदर्शन में शामिल किए जाने को लेकर NCPCR ने नाराजगी जताई है.

The National Commission for Protection of Child Rights Wednesday requested the Hyderabad Police to register an FIR against people who made school children raise slogans against suspended BJP leader T Raja Singh over his alleged remarks against Prophet Mohammed.

Advertisement
Advertisement