scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan: नदी के धार में फंसा ट्रैक्टर ट्रॉली, NDRF ने तीन लोगों को बचाया

Rajasthan: नदी के धार में फंसा ट्रैक्टर ट्रॉली, NDRF ने तीन लोगों को बचाया

राजस्थान के धौलपुर में पार्वती नदी की उफनती लहरों में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. यहां नदी की धार में एक ट्रैक्टर ट्राली फंस गई. इसमें पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन तो किसी तरह बच निकले, लेकिन दो लोगों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ना सिर्फ लाशें ढूंढी, बल्कि डूबे ट्रैक्टर को भी निकाला. एनडीआरएफ की टीम जब राहत और बचाव में लगी थी, तो वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी. जिस तरह जान की बाजी लगाकर एनडीआरएफ की टीम ने रेसक्यू ऑपरेशन चलाया, उससे लोग भौचक्के थे.

A tractor got stuck in the swelling Parvati river in Rajasthan's Dholpur on Friday. Out of five people, three somehow escaped, but two people died. The NDRF team not only found the dead bodies but also pulled out the submerged tractor. Watch this video for more information

Advertisement
Advertisement