scorecardresearch
 
Advertisement

UP की आबादी के हिसाब से और पुलिस फोर्स की जरूरत है, देखें और क्या बोले DGP Mukul Goel

UP की आबादी के हिसाब से और पुलिस फोर्स की जरूरत है, देखें और क्या बोले DGP Mukul Goel

उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान प्रदेश की पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से हमें और पुलिस फोर्स की जरूरत है. साथ ही कहा कि जवानों को और बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत है. इस बीच उन्होंने ये भी कहा कि गलत रूप से एनकाउंटर करना सही नहीं है, सजा देना अदालत का काम है. वहीं दूसरी ओर उन्होंने साइबर क्राइम को उन्होंने इस समय की बड़ी चुनौती माना है. देखें वीडियो.

Mukul Goel, the new Director-General of Police of Uttar Pradesh, had a special conversation with Aaj Tak. During this, he spoke openly about the policing system of the state. He said that according to the population, we need more police force. Also said that the jawans need better training. Watch video.

Advertisement
Advertisement