scorecardresearch
 
Advertisement

Neeraj Chopra ने फिर लहराया भारत का परचम, टीचर भर्ती घोटाले पर सियासत तेज

Neeraj Chopra ने फिर लहराया भारत का परचम, टीचर भर्ती घोटाले पर सियासत तेज

अर्पिता मुखर्जी एक मॉडल हैं, एक्ट्रेस हैं और बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की खासमखास हैं. पहली बार में शायद पहचानना भी मुश्किल हो, क्योंकि अर्पिता मुखर्जी के नाम पर पिछले 24 घंटे से एक मुस्कुराता खिलखिलाता और इठलाता चेहरा ही देशभर के टीवी चैनलों पर छाया हुआ है. अर्पिता चटर्जी के घर पर ईडी के अफसरों को इतनी दौलत मिली कि ले जाने के लिए लोहे के बक्से लाने पड़े और इन बक्सों को ले जाने के लिए ट्रक लाना पड़ा. एक दर्जन से ज्यादा लोहे क बक्से भरकर दौलत, अर्पिता के घर से निकाली गई. अर्पिता इन्हीं नोटों की सेज पर सोती थी. उनके बिस्तर, सोफे, अलमारी, लॉकर और जाने कहां कहां से ईडी के अफसरों ने नोटों का ये जखीरा ढूंढ निकाला.

Arpita Mukherjee is a model, actress, and a special friend of Bengal minister Partha Chatterjee. When the ED officers raided her house they found so many notes that they had to bring iron boxes to carry them and a truck to carry these boxes. More than a dozen iron boxes were filled with notes. watch this report.

Advertisement
Advertisement