टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में आजतक 'जय हो' (Jai Ho) शो का आयोजन कर रहा है. 'पदकवीरों' ने आजतक के साथ अपने ऐतिहासिक क्षणों के साथ-साथ अपने संघर्ष और सफर के बारे में बताया. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भारत को पहली बार ओलंपिक एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल दिलाया है. ये खिलाड़ी गोल्डन ब्वॉय के नाम से मशहूर हो चुका है. नीरज ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह के सपने को साकार किया है. नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैंने मेडल के लिए मेहनत की थी. सभी खिलाड़ी मेहनत करते हैं. मैं अपने आपको लकी मानता हूं कि मैं जीत पाया. दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी फाइनल में थे. लेकिन वो मेरा दिन था और मैं जीत पाया. इस दौरान नीरज ने अपने ओलंपिक प्रतिद्वंदी बैटर को मेडल न मिलने पर दुख जताया और बताया कि उन्हें इस बात का क्यों कष्ट है. देखिए.