scorecardresearch
 
Advertisement

Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, गांव में मना जश्न, बंटी मिठाइयां, पिता ने की आजतक से खास बात, देखें वीडियो

Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, गांव में मना जश्न, बंटी मिठाइयां, पिता ने की आजतक से खास बात, देखें वीडियो

ओलंपिक के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 2003 के बाद भारत को इस मुकाबले में पहला मेडल दिलाया है. पुरुष मुकाबले में ये भारत का पहला मेडल है. इससे पहले 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने मेडल जीता था. नीरज ने अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फेंककर सिल्वर मेडल पर अपना नाम लिखा. मुकाबले के नतीजे आते ही उनके गांव में जश्न मनने लगा,मिठाइयां बंटने लगीं. नीरज के पिता ने आजतक से खास बातचीत की और कहा कि ये उनके लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. देखें ये वीडियो.

Neeraj Chopra created history in the World Athletics Championship and won a silver medal by throwing a javelin throw 88.13 meters in the final. As soon as the results came, celebrations started in his village. Neeraj's father talked to Aaj Tak and said that it is a matter of great happiness and pride for him. Watch this video.

Advertisement
Advertisement