scorecardresearch
 
Advertisement

Neeraj Chopra World Championships: '...सारे सपने पूरे किये', देखें बेटे की जीत पर क्या बोलीं नीरज की मां

Neeraj Chopra World Championships: '...सारे सपने पूरे किये', देखें बेटे की जीत पर क्या बोलीं नीरज की मां

अमेरिका के यूजीन में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. पुरुष मुकाबले में ये भारत का पहला मेडल है. इससे पहले 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने मेडल भारत को दिलाया था. नीरज ने 19 सालों का सूखा समाप्त किया है. उनके जीत की खबर आते ही नीरज के गांव में जश्न मनाया जाने लगा. उनके परिवार के कुछ लोगों के आजतक से खास बातचीत भी की. नीरज की मां ने कहा कि उन्हें गर्व है, मेडल चाहे गोल्ड हो या सिल्वर, खुशी उतनी है. देखें और क्या बोलीं नीरज चोपड़ा की मां.

Neeraj Chopra has created another history by winning the silver medal in the final of the World Athletics Championship held in Eugene, USA. Neeraj's mother said that she is very proud, whether the medal is gold or silver, happiness is equal. See what else Neeraj Chopra's mother said.

Advertisement
Advertisement