केरल के कोल्लम में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) मेडिकल प्रवेश परीक्षा के दौरान छात्राओं के इनरवियर उतरवाने के मामले पर पुलिस ने ऐक्शन लिया है. छात्राओं को इनरवियर उतारने के लिए मजबूर करने के आरोप में परीक्षा के लिए ड्यूटी में तैनात 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच और शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर कार्रवाई की है.