NEET पेपर लीक मामले में आरोपी अमित आनंद ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने सिकंदर यादवेंदु से लाखों रुपये में पेपर की डील की थी. NEET की परीक्षा के पेपर को लीक करने के लिए छात्रों से 30 से 32 लाख रुपये में बात हुई थी. पुलिस ने अमित के फ्लैट से जले हुए पेपर बरामद किए हैं.