scorecardresearch
 
Advertisement

JNU में होता तो रामनवमी पर न नॉनवेज खाता, न क‍िसी को रोकता: केसी त्यागी

JNU में होता तो रामनवमी पर न नॉनवेज खाता, न क‍िसी को रोकता: केसी त्यागी

रामनवमी के दिन JNU में जो हुआ उसे लेकर हर जगह चर्चा है. दरअसल जेएनयू के कावेरी हॉस्टल में एबीवीपी और लेफ्ट कार्यकर्ताओं में झड़प हुई. बताया जा रहा है कि विवाद कावेरी हॉस्टल में रामनवमी की पूजा और हॉस्टल में नॉनवेज खाने को लेकर हुआ था. इस बीच अब आजतक संवाददाता जीतेन्द्र सिंह ने के सी त्यागी से बात की है और जब उनसे पुछा कि इस विवाद पर उनकी क्या राय है तो इस वीडियो में देखें क्या बोले के सी त्यागी.

Advertisement
Advertisement