आंध्र प्रदेश में बारिश और बाढ़ य़हां कहर बरपा रही है. अब तक 33 लोगों की जान जा चुकी है. पेन्ना नदी में उफान से नेल्लोर के पास चेन्नई से कोलकाता जाने वाले नेशनल हाइवे-16 का एक हिस्सा टूट गया है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक 30 साल बाद ऐसी आपदा आई है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. कल पांच सौ से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया. करीब एक हजार से ज्यादा लोग इस इलाके में फंसे हुए थे. रेस्क्यू किए गए लोगों के लिए नेल्लोर में राहत कैंपों का इंतजाम किय़ा गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
As many as 33 people have been reported dead and many others missing due to the floods following incessant rains in Andhra Pradesh. The heavy rains were caused due to a depression over the Bay of Bengal which crossed the Tamil Nadu-Puducherry coast early on Friday. Watch the video for more information.