scorecardresearch
 
Advertisement

क्या कम हो गई Mount everest की ऊंचाई! China और Nepal मिलकर बताएंगे

क्या कम हो गई Mount everest की ऊंचाई! China और Nepal मिलकर बताएंगे

नेपाल और चीन मिलकर माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई की घोषणा करने वाले हैं 'द काठमांडू पोस्ट' अखबार के मुताबिक बुधवार को नेपाल के मंत्रियों की बैठक हुई है जिसमें नेपाल के मंत्री Padma Kumari Aryal ने कहा कि नेपाल सरकार आध‍िकार‍िक तौर पर माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई की घोषणा करना चाहती है क्योंकि ये पहली बार है, जब नेपाल सरकार दुन‍िया के सबसे ऊंचे पर्वत की चोटी की ऊंचाई मापेगी.

Advertisement
Advertisement