नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश हो गया. पोखरा के पास सेती नदी की खाई में ये प्लेन पहाड़ी से टकराने के बाद गिर गया. नेपाल PM प्रचंड ने इमरजेंसी बैठक बुलाई. इस विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. हादसा पोखरा के पास हुआ है. क्रैश विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है.
Nepal witnessed a passenger plane crash at Pokhra airport runway on Sunday. Plane ATR-72, carrying 72 people onboard, crashed as the flight was en route from Kathmandu to Pokhara. The aircraft crashed into forested land located on the banks of the Seti Gandaki river. PM Prachand called emergency meeting.