Subhash Chandra Bose Hologram Statue: पराक्रम दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने 2019, 2020, 2021 और 2022 के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार भी प्रदान किए. बता दें कि इससे पहले रविवार सुबह पीएम मोदी ने नेताजी की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मोदी सरकार ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की जयंती को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की है. रविवार को अनावरण के बाद नेता जी बोस की होलोग्राम मूर्ती का नजारा देखते ही बन रहा था. इस वीडियो में देखें अनावरण के बाद बोस की भव्य होलोग्राम मूर्ती.
On the occasion of the 125th birth anniversary of Netaji Subhas Chandra Bose, Prime Minister Narendra Modi unveiled a hologram statue of the Founder of Azad Hind Fauj at the India Gate in New Delhi. The hologram statue is a placeholder until a granite statue is installed at the site. Watch how the hologram statue of Bose looks after the unveil.