scorecardresearch
 
Advertisement

देखें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वह झांंकी, जिसे लेकर केंद्र और पश्च‍िम बंगाल आमने-सामने

देखें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वह झांंकी, जिसे लेकर केंद्र और पश्च‍िम बंगाल आमने-सामने

नेताजी बोस की झांकी (Tableau) को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच ठन गई है. दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार नेताजी की झांकी को गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल कराना चाहती थी. लेकिन केंद्र सरकार ने इस झांकी को रिजेक्ट कर दिया. आपको बता दें, अब नेताजी की ये झांकी गणतंत्र दिवस के दिन कोलकाता में रेड रोड की परेड में दिखाया जाएगा. इस टैब्लो को Information and cultural डिपार्टमेंट के द्वारा तैयार किया गया है. एक विशाल ट्रक के ऊपर इस झांकी को बनाया गया है, जिसमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, रविंद्रनाथ टैगोर समते देश के कई महापुरुषों की तस्वीर लगी हुई है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement