दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम हो रहा है. प्रगति मैदान में नए बने एग्जबीशन सेंटर पर ये कार्यक्रम हो रहा है. 2 दिनों तक चलने वाले सामगम की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे. इसमें देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रोफेसर निजी संस्थाओं के डायरेक्टर भी शामिल होंगे. समागम में नई शिक्षा नीति समेत गुणवत्ता और रोजगार परक शिक्षा पर मंथन होगा.