पश्चिम बंगाल बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी के ड्रग्स कनेक्शन पर नई लड़ाई छिड़ गई है. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि ये सब जान-बूझकर किया जा रहा है. बीजेपी के बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि अगर साजिश हुई तो करेंगे आंदोलन. घोष के जवाब में बंगाल के मंत्री सधन पांडेय उतर आये और कहा कि कानून सबके लिए एक है, मामले की जांच हो रही है.