द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बन गई हैं. उन्होंने 25 जुलाई यानी सोमवार को देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. वे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमणा ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. मुर्मू ओडिशा की रहने वाली हैं. वे इससे पहले झारखंड की राज्यपाल भी रही हैं. महामहिम मुर्मू ने कहा, राष्ट्रपति के पद तक पहुंचना, मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, ये भारत के प्रत्येक गरीब की उपलब्धि है. मेरा निर्वाचन इस बात का सबूत है कि भारत में गरीब सपने देख भी सकता है और उन्हें पूरा भी कर सकता है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हाल ने आगे कहा कि औद्योगिक क्रांति 4.O के लिए भारत तैयार है. राष्ट्रपति ने देश के युवाओं का आह्वान किया और अटल बिहारी को याद किया. देखें ये वीडियो.
Droupadi Murmu took the official oath as 15th President of India on Monday. She has become the first Adivasi President of India. Chief Jusice of India NV Ramna administered oath to Droupadi Murmu. In her first address to the nation after becoming President, Droupadi Murmu stated that India is ready for Industrial Revolution 4.0. Watch this video.