ऑनलाइन गेम्स के जरिये धर्मांतरण के रैकेट का भंडाफोड़ गाजियाबाद में हुआ है. कल चार बच्चों के धर्मांतरण का खुलासा हुआ था लेकिन अब खबर आ रही है कि ये संख्या 300 से 400 तक की हो सकती है. गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि मंगलवार को गुजरात से उनके पास कॉल आई और दावा किया गया कि यहां पर एक ग्रुप मास कन्वर्जन करा रहा है.
The conversion racket through online games has been busted in Ghaziabad. Now a new revelation has been made in this case. Ghaziabad police say that on Tuesday they received a call from Gujarat claiming that a group is conducting mass conversion here.